नईदिल्ली। हाईप्रोफाइल दीपक भारद्वाज हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया है। यह आरोपी गाजियाबाद के सिहानी गेट से पकड़ा गया। पुलिस ने इस व्यक्ति को आर्म्स एक्ट के अन्य मामलों के तहत पकड़ लिया। इस आरोपी की पहचान महंत प्रतिभानन्द के तौर पर हुई है। गौरतलब है कि लगभग 500 करोड़ रूपए से भी अधिक की संपत्ति के विवाद के चलते, बहुजन समाज पार्टी के नेता और दिल्ली के कारोबारी दीपक भारद्वाज की हत्या की गई थी। हत्या के बाद से ही प्रमुख आरोपी फरार था। जानकारी सामने आई थी कि, कारोबार दीपक भारद्वाज के पुत्र नीतेश ने ही लगभग 5 करोड़ रूपए की सुपारी देकर अपने पिता की हत्या करवाई। पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए हथियारों को रोहतक नहर से बरामद किया। पुलिस को नीतेश से पूछताछ के दौरान महंत प्रतिभानन्द की जानकारी मिली। पुलिस को शक था कि महंत प्रतिभानन्द ने ही कारोबारी की हत्या की है। ऐसे में उसने प्रतिभानन्द की तलाश की। पुलिस की कार्रवाई का जब महंत प्रतिभानन्द को पता चला तो उसने अपना गेटअप चेंज कर लिया। हालांकि पुलिस ने महंत प्रतिभानन्द को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। अब पुलिस उससे पूछताछ करने में लगी है। इस मामले को लेकर पुलिस ने पहले ही नीतेश के वकील बलजीत सहरावत, सुपारी किलर पुरुषोत्तम और सुनील मान के अलावा वारदात में प्रयोग हुई कार के मालिक राकेश, ड्राइवर अमित और हथियार मुहैया कराने वाले प्रदीप उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्कोडा और एक सैंट्रो कार भी बरामद की है। पुलिस की जाॅंच जारी है। 3 बेटियों सहित महिला ने खुद को लगाई आग विदेश में भारतीय मूल के डॉक्टर की हुई हत्या पाक : प्यार करने की मिली सजा, चारपाई से बांधकर दिया करंट कूड़ेदान में मिला महिला का शव