टीवी के इन कपल्स ने की Inter-Caste शादी

हमारे समाम में आज भी शादी को लेकर कई तरह के मानदंड और बंदिशें है। इसके साथ ही उम्र, कास्ट के साथ-साथ लोग कई और चीजों की नाप-तौल करके ही किसी नए रिश्ते में बंधते हैं, परन्तु  कुछ लोग इन चीजों को ताक पर रखकर अपने प्यार को ही चुनते हैं। हमारी टेलीविजन इंडस्ट्री में कुछ कपल्स ऐसे हैं जिन्होंने शादी करते वक्त अपने पार्टनर की कम्यूनिटी नहीं बल्कि उसका दिल देखा। वहीं एक मिडिया रिपोर्टर की इस खास रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही कपल्स से रुबरु करवाने जा रहे हैं। 

भारती सिंह-हर्ष लिम्बाचिया अलग-अलग कास्ट होने के बावजूद भी भारती और हर्ष ने सात जन्मों तक एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला लिया।

देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी  अलग-अलग कास्ट और बैकग्राउंड के बावजूद भी देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी एक हुए और आज भी दोनों फैंस को कपल गोल्स देने में नहीं चूकते हैं।

आशका गोराडिया-ब्रेंट गोबल  आशका और ब्रेंट एक-दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे थे। आशका भारतीय हैं तो ब्रेंट अमेरिकन। दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी।

इकबाल खान-स्नेहा छाबड़ा  इकबाल और स्नेहा की मुलाकात फाल्गुनी पाठक के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान हुई थी। दोबारा मुलाकात होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे का कॉन्टेक्ट नम्बर लिया और फिर धीरे-धीरे इन्हें प्यार हो गया। इसके साथ ही इकबाल और स्नेहा ने भी जमाने की परवाह किए बिना अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला लिया।

सुयश राय-किश्वर मर्चेंट  जहां सुयश पंजाबी हैं वहीं किश्वर मुस्लिम कम्यूनिटी से ताल्लुक रखती हैं। दोनों हमेशा से ही लोगों को कपल गोल्स देते आए है। सुयश और किश्वर ने कोर्ट में शादी की थी और इसके बाद अपने करीबी दोस्तों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया था।

हुसैन कुवारेजवाला-टीना दरीरा  हुसैन कुवारेजवला और टीना भी अलग-अलग कम्यूनिटी से ताल्लुक रखते हैं लेकिन शादी के कई साल बाद भी इनके रिश्ते में ताजगी बरकरार है। दुनिया -जमाने की बंदिशों की परवाह किए बगैर ही दोनों ने मुस्लिम और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी।

सुधा चंद्रन-रवि दंग   सुधा और रवि की लव-स्टोरी दिल को छू लेने वाली है। सुधा तमिलियन हैं और रवि पंजाबी है। दोनों को पहली ही नजर में एक-दूसरे से प्यार हो गया था।   दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़ हिंदू है तो शोएब मुस्लिम कम्यूनिटी से है। शादी के बाद दीपिका ने मुस्लिम धर्म को अपनाया था और इसके लिए लोगों ने उन्हें काफी खरी खोटी भी सुनाई। हर चीज को नजरअंदाज करके शोएब और दीपिका ने सात जन्मों के लिए एक-दूसरे का हाथ थामा है।

करण सिंह ग्रोवर-बिपाशा बासु  करण पंजाबी हैं और बिपाशा बंगाली। ऐसे में इनकी शादी में खूब धमाल मचा था।

आमना शरीफ -अमित कपूर   आमना शरीफ ने अमित कपूर के संग साल 2013 में शादी की थी। आमना मुस्लिम कम्यूनिटी से हैं तो वहीं अमित पंजाबी है। इसके वाबजूद भी इनका प्यार इन चीजों से बिल्कुल ऊपर था। खास बात यह है कि आमना के पिता भारतीय है और उनकी मां पर्सियन हैं।

कौरवों के पास शांति प्रस्ताव लेकर पहुंचे भगवान श्रीकृष्ण

लॉकडाउन के बीच निया शर्मा ने शेयर की यह तस्वीर

दिव्या अग्रवाल ने प्रियंका शर्मा के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

Related News