दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा होता है. चाहते वो सामान्य इंसान हो या फिर किसी तरह से अपंग हो. जी हाँ, कुछ अपंग लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने अनोखे काम के चलते दुनिया भर में छा जाते हैं. आज हम ऐसे ही एक होनहार शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक अनोखा कारनामा कर डाला है. इसके बारे में आपको भी जानकर हैरानी होगी. दरअसल, ब्रिटेन के पूर्व सैनिक दिव्यांग मार्टिन टॉय ने बैठे-बैठे 505 किलो वजन उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इसे गिनीज बुक में दर्ज किया गया है. बता दें, यह उपलब्धि हासिल करने पर मार्टिन ने कहा- "मैं दुनिया को दिखाना चाहता हूं कि दिव्यांग कुछ भी कर सकते हैं. माना कि हम उसे अलग तरीके से करते हैं. इसका मतलब यह नहीं कि हम कमजोर हैं." लोगों के बीच की ये ग़लतफहमी उन्होंने दूर कर दें कि दिव्यांग लोग कमज़ोर होते हैं. जानकारी के अनुसार यह इवेंट 6 मई के दिन इंग्लैंड के व्राक्सल गांव में आयोजित किया गया था. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मार्टिन ब्रिटिश आर्मी में लांस कॉरपोरल थे, जिन्होंने कई लड़ाइयां देखी हैं. मार्टिन ने 21 साल की उम्र में आर्मी ज्वॉइन की थी. नौकरी के दौरान वे इराक, लेबनान और साइप्रस में तैनात रहे. अगस्त 2009 में उनकी पोस्टिंग अफगानिस्तान में थी, जहां काबुल में एक बॉम्बर ने उन पर हमला कर दिया. इसमें उन्होंने अपना एक पैर खो दिया. तो इंडियन क्रिकेटर्स भी खेलने लगे Pub G, यूज़र ने किये ऐसे कमेंट दुबई में भारत के शख्स ने रखी शाकाहारी इफ्तार पार्टी, बन गया ये World Record इस महिला को पूरे देश का सलाम, 330 KM सफर और ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ डाला वोट