क्या आप जानते है ज्यादा दवाई खाने के नुकसान?

जहाँ एक तरफ दवाइयां हमारी बिमारियों से उभरने में हमारी मदद करती है वहीँ दूसरी और ज्यादा दवाइयां खाने से यह हमारे शरीर को भी नुकसान पंहुचा सकती है. आज हम आपको ज्यादा दवाइयों के सेवन से होने वाले इन्ही नुकसानों के बारे में बताएँगे.  

1. ज्यादा दवाई खाने से आपको हार्ट-अटैक आ सकता है. 

2. लीवर भी कमजोर हो सकता है जिससे आपका भोजन जल्दी नहीं पच पाएगा. 

3. सिर का तेज़ी से बार-बार घूमना भी दवाईयों के साइड एफेक्ट्स के कारण होता है. 

4. आंखों की रोशनी कम हो जाना या बिल्कुल ही दिखाई ना देना भी दवाई का साइड एफेक्ट्स है. 

5. शरीर में कमजोरी महसूस आना भी दवाई ज्यादा खाने का रिजल्ट है. 

6. दिमाग बहुत ही धीमी गति से चलना भी ज्यादा दवाई लेने का ही असर है.

Related News