साउथ कोरिया की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी अपने स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दे रही है. जिसके चलते आप इस स्मार्टफोन को खरीदकर अपना बना सकते हो. एलजी के LG G6 पर कंपनी की तरफ से 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन के एस्ट्रो ब्लैक वर्जन को अब ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से 41,399 रुपये में तथा आइस प्लेटिनम वर्जन को 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन को खरीदने पर ऑफर के साथ जियो यूजर्स के लिए 100GB 4G डेटा फ्री दिए जाने के साथ कंपनी 9,990 रुपए की कीमत वाले टोन एक्टिव प्लस वायरलैस हैडफोन खरीदने पर हैडफोन पर 50% का डिस्काउंट दे रही है. बता दे कि कंपनी भारत में अपने 20 साल पूरे होने का जश्न मना रही है. जिसमे स्मार्टफोन प्रभारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. लांच के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 51,990 रुपये बताई गयी थी, जिसे अब आप 10,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हो. LG G6 में 5.7-इंच की क्यूएचडी प्लस (1440×2880पिक्सल) डिसप्ले दिए जाने के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 क्वाडकोर प्रोसेसर, इंटरनल मेमोरी 64GB, 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और सैल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 3,300mAH की बैटरी दिए जाने के साथ ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी आदि दिए गए हैं. आज लांच होने वाला है moto z2 play स्मार्टफोन कौनसा एंड्राइड वर्जन हो सकता है रेडमी 5 ? क्या रेडमी 5 और रेडमी 4 में कोई समानता होगी? वनप्लस के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा एंड्राइड O वर्जन अपडेट.