नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स (CBEC) की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है . इसमें बोर्ड ने जानकारी दी है कि, 800cc से ज्यादा डिस्प्लेसमेंट वाले CBU (कम्प्लीटली बिल्ड यूनिट्स) मोटरसाइकल पर कस्टम ड्यूटी को 75 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है. साथ ही 800cc से नीचे वाले मोटरसाइकल पर कस्टम ड्यूटी को 60 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है. इस कारण से इंडियन मोटरसाइकिल्स कि कीमतों में गजब का अंतर आया है. सबसे ज्यादा डिस्काउंट indian chieftain पर मिला है, जिसकी कीमत पर करीब 3 लाख रुपये कम किए गए हैं. किसमें कितना डिस्काउंट मिला है, जानने के लिए लिस्ट देखिये:- मॉडल पुरानी कीमत नई कीमत अंतर Scout Sixty 12.89 लाख रुपये 10.99 लाख रुपये 1.89 लाख रुपये Scout 13.99 लाख रुपये 12.69 लाख रुपये 1.30 लाख रुपये Scout Bobber 12.99 लाख रुपये 11.99 लाख रुपये 1.01 लाख रुपये Dark Horse 19.99 लाख रुपये 18.81 लाख रुपये 1.19 लाख रुपये Classic 22.99 लाख रुपये 21.29 लाख रुपये 1.71 लाख रुपये Vintage 28.00 लाख रुपये 25.32 लाख रुपये 2.68 लाख रुपये Springfield 34.50 लाख रुपये 33.50 लाख रुपये 1.00 लाख रुपये Chieftain 35.00 लाख रुपये 32.01 लाख रुपये 2.99 लाख रुपये Roadmaster 42.00 लाख रुपये 39.99 लाख रुपये 2.01 लाख रुपये अगर आप भी हैं इन गाड़ियों के शौकीन, तो यह डिस्काउंट आपके लिए ही है. मारुती की सस्बे सस्ती कांसेप्ट कार, जल्द होगी लांच शानदार माइलेज के साथ भारत में लांच हुई फॉक्सवैगन की नई पोलो आपके होश उड़ा देगी टाटा की नई कांसेप्ट कार