डिजिटल करें पेट्रोल का भुगतान, तीन दिन में खाते में छूट पहुंचेगी श्रीमान

नई दिल्ली : नकदविहीन अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई जतन कर रही है. इसमें आज से पेट्रोल खरीदने पर यदि आपने उसका भुगतान डेबिट /क्रेडिट कार्ड या मोबाइल वालेट से किया तो उस पर सरकार द्वारा 0.75 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.बता दें कि पेट्रोल खरीदते समय तो उपभोक्ता को पूरा भुगतान करना पड़ेगा,जो उसके खाते में अधिकतम तीन कार्य दिवसों में छूट की राशि पहुँच जाएगी.

इस बारे में देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि डिजिटल-भुगतान माध्यमों को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों के तहत सभी पेट्रोल पंपों पर डेबिट/क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट तथा प्रीपेड लॉयल्टी कार्डों के माध्यम से भुगतान करने पर ग्राहक को यह छूट मिलेगी.

सरकार की इस योजना की कार्यपद्धति का खुलासा करते हुए इंडियन ऑयल कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल खरीद के समय ग्राहक को पूरी राशि अदा करनी होगी. छूट की राशि कैशबैक के रूप में ग्राहक के उसी खाते में वापस जाएगी जिससे भुगतान किया गया था. यह राशि अधिकतम तीन दिन कार्यदिवसों में ग्राहक के खाते में आ जाएगी इसका आश्वासन दिया गया है.

इंदौर में 60 फीसदी बढ़ा ऑनलाइन लेन-देन

कैशलेस पेमेंट को बढ़ाने के लिए सरकार...

Related News