जनरल साइंस के कुछ ऐसे प्रश्नों पर करते है चर्चा

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर निम्नलिखित में से किस प्रकार के संचार माध्यम से आती है? ---विकिरण

माइक्रोफ़ोन का आविष्कारक किसे माना जाता है? --- ग्राहम बेल

मैनोमीटर के द्वारा किसकी माप की जाती है? --- गैसों का दाब

सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं? --- एक्टिओमीटर

हाइड्रोजन का अवशोषण करने वाली धातु कौन-सी है? --- पैलेडियम

'क्यूरी' निम्नलिखित में से किसकी इकाई का नाम है? --- रेडियोऐक्टिव धर्मिता

वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है. वह धातु कौन सी है? --- ताम्र   तारे अपनी ऊर्जा किस प्रकार प्राप्त करते हैं? --- नाभिकीय संयोजन के फलस्वरूप

लोहे पर जंग लगना किसका उदाहरण है?--- ऑक्सीकरण   श्वेत प्रकाश को नली में किस प्रकार पैदा किया जाता है? --- तन्तु को गर्म करके

लोहा प्रचुर मात्रा में किसमें पाया जाता है? --- हरी सब्जियों में

ताँबा मुख्य रूप से विद्युत चालन के लिए प्रयोग किया जाता है, क्योंकि --- -इसकी विद्युत प्रतिरोधकता निम्न होती है,

केमिस्ट्री (रसायन) शब्द की उत्पत्ति किस देश से हुई है? --- मिस्र से

रसायन विज्ञान के क्षेत्र में सर्वप्रथम नोबेल पुरस्कार किसको प्रदान किया गया? --- जे. एच. वाण्टहॉक को

प्रोटॉन की खोज किसने की थी? ---गोल्डस्टीन ने

नाभिक की द्रव्यमान संख्या क्या होती है? --- नाभिक में न्यूक्लियानों की संख्या

चट्टानों की आयु ज्ञात करने के लिए रेडियोएक्टिव आयु अंकन में किस समस्थानिक का उपयोग किया जाता है? --- यूरेनियम का

सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो पढ़ें कुछ खास

सामान्य विज्ञान से जुड़े कुछ खास प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षा के लिए होगें उपयोगी

16 मार्च के इतिहास की कुछ ऐसी बातें जिन्हें आप भी जानें

 

Related News