जिले के त्योंथर जनपद पंचायत के एपीओ (APO) को शुक्रवार को 36 हजार रुपए रिश्वत (Bribe) लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथों हिरासत में लिया जा चुका है। APO विजय त्रिपाठी ने लंबित बिल भुगतान कराने के एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग कर रहे थे। जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की गई थी। योजना के अनुसार लोकायुक्त पुलिस ने APO को नकदी लेते हुए हिरासत में लिया जा चुका है। रिश्वत की रकम जब्त कर उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। शिकायतकर्ता उमेश तिवारी ने कहा कि उन्होंने ग्राम पंचायत फरहन्दी में गौशाला भवन निर्माण के लिए सामग्री सप्लाई (Material Supply) की गई थी। जिसका 8 लाख 55 हजार रुपये का बिल बना था। बिल भुगतान के लिए APO से बात की तो बतौर घूस 40 हजार रुपये की मांग की। मोलभाव के बाद 36 हजार में बात तय हो गई, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत लोकयुक्त पुलिस की जा चुकी है। जंहा इस बात का पता चला है कि आज जैसे ही शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत की रकम सौंपी, तभी लोकायुक्त पुलिस टीम ने एपीओ विजय त्रिपाठी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। केम्प्को में निकलीं भर्तियां, जल्द करें आवेदन भारतीय रिज़र्व बैंक में इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन माकपा के पूर्व नेता शंकर घोष भाजपा में हुए शामिल