मानव तस्करी से जुड़े चौंकाने वाले फैक्ट्स

दुनिया भर में ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानी की मानव तस्करी आज एक बहुत बड़ी समस्या बन कर सामने आयी है. दुनिया भर के अलग-अलग देशो में कई लोग इस समस्या का सामना कर रहे है. इसी सिलसिले में आज हम आपको मानव तस्करी से जुड़े कुछ चौकाने वाली फैक्ट्स बताने जा रहे है.

- पूरी दुनिया में 2 करोड़ 10 लाख लोग ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शिकार है. जिसमे 6 फीसदी बच्चे और 55 फीसदी महिलाए शामिल है.

- इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में 21 मिलियन लोग मानव तस्करी के शिकार हो चुके है. हर स्लेव की औसत कीमत 5,829 रुपए है.

- मानव तस्करी की शिकार ज्यादातर महिलाओ को महिलाएं स्पा, मसाज पार्लर और स्ट्रिप क्लबों में बेचा जाता है.

- हर साल 6 लाख से लेकर 8 लाख लोगों को मानव तस्करी के तहत एक देश से दुसरे देश भेजा जाता है.

- मानव तस्करी को अंजाम देने वालो को हर साल करीब 20 खरब से ज्यादा का प्रॉफिट होता है.

इस सबसे खतरनाक देश की एजेंसी से पूरी दुनिया डरती है, मौत का दूसरा नाम है यह एजेंसी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम से जुड़ी खास बातें कर देंगी आपको गौरवान्वित

चलिए बताते है आपको इंटरनेट के कुछ रहस्य

Related News