दिवाली का त्यौहार बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है और इस त्यौहार को सबसे ख़ास माना जाता है. ऐसे में इस साल दिवाली 27 अक्टूबर को पड़ रही है और इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे आपको अपने घर से निकाल फेंकना चाहिए दिवाली की सफाई के दौरान. आइए जानते हैं उन चीज़ों के बारे में. 1. पुराने कपड़े - कहा जाता है दिवाली पर पुराने कपड़ो को निकालकर किसी को दान कर दे देना चाहिर क्योंकि इससे ना सिर्फ आपका वार्डरोब खाली होगा बल्कि किसी जरूरत मंद को कपड़े मिल जाएंगे। 2. पुराना मेकअप - कहते हैं दिवाली की सफाई पर पुराने मेकअप के समानों को बाहर निकाल देना चाहिए इससे लाभ होता है. 3. पुराना चार्जन और फोन - घर में अगर पुराना फोन या उसका चार्जर पड़ा हो तो उसे किसी जरूरत मंद को दे दीजिए क्योंकि इससे आपका भी भला होगा और सामने वाले का भी. 4. एक सिंगल ईयर रिंग - पुरानी सिंगर ईयर रिंग को आप अपने घर से फेंक दें या आप उसे अपने घर का डेकोरेटिव पीस बना लें. 5. पुराने कार्टन और डिब्बे - जब घर पर कोई नया सामान आता है तो उसके साथ कार्टून बॉक्स जरूर आता है ऐसे में इस दिवाली उन पुराने डिब्बों को बाहर निकाल दें। 6. पुराना मिक्सर या मिक्सी - अगर आपके घर में पुरानी मिक्सी है जो खराब हो गई है तो उसे इस दिवाली बाहर फेंक दें. 7. पुराने बर्तन - महिलाओं को अपने किचन के समानों से भी सबसे ज्यादा प्यार होता है और इस दिवाली इस प्यार को किनारे कीजिए और पुराने बर्तन और डिब्बों को किसी दूसरे को दान कर दीजिए. दिवाली से पहले ही बदलने लगी दिल्ली की आबोहवा सरकार ने दिया इतना शानदार 'दिवाली गिफ्ट' कि सुनकर ख़ुशी से उछल पड़ेंगे सरकारी कर्मचारी इस दीपोत्सव पर अद्भुत होगा अयोध्या का नज़ारा, लाखों दीयों की रौशनी से नहा उठेगी रामनगरी