वाशिंगटन: भारत और अमेरिका के शीर्ष राजनयिकों ने वाशिंगटन में धूमधाम से दिवाली उत्सव मनाया. इस उत्सव में विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच साझेदारी की 'मजबूती' की झलक दिखाई दी. अमेरिका में मौजूद भारत के राजदूत नवतेज सरना और उप विदेश मंत्री जॉन सुलिवान ने विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय में आयोजित किए गए दिवाली उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. दिवाली 2018 : अमेरिका ने भारत को दिया एक और बड़ा दीवाली गिफ्ट, ईरान प्रतिबंधों से बाहर किया ईरान प्रतिबंधों से बाहर सुलिवान ने कहा कि विदेश मंत्रालय में दिवाली का जश्न भारत के साथ साझेदारी की मजबूती तथा सहिष्णुता, विविधता, आजादी और न्याय के साझा मूल्यों को दिखाता है. इस समारोह में विदेश मंत्रालय तथा भारतीय दूतावास के अधिकारियों समेत तकरीबन 200 मेहमान शामिल हुए थे. सरना ने कहा कि विदेश मंत्रालय में दिवाली का जश्न भारत और अमेरिका के लोगों के बीच बढ़ते आपसी संबंधों का भी प्रतिक है. अमेरिका के न्यूयॉर्क में दिखी रंगीन बत्तख को देखने उमड़ी भीड़ सरना ने दिवाली के आयोजन में दोनों देशों के करीबी सांस्कृतिक रिश्तों और उनके बीच समानताओं को मान्यता दिए जाने के तौर पर साल 2016 में अमेरिकी डाक सेवा द्वारा जारी दिवाली के टिकट के विषय पर भी चर्चा की. वहीं सुलिवान ने दिवाली के मौके पर सभी भारतीयों को बधाई दी और इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए भारतीय दूतावास तथा दक्षिण एशिया अमेरिकी कर्मचारी संघ को भी धन्यवाद् दिया. आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय द्वारा पहली बार भारतीय दूतावास की सहायता से दिवाली समारोह का आयोजन किया गया है. खबरें और भी:- यहाँ अपराधियों के मुंह में धधकता लोहा डालकर उनसे उगलवाया जाता है सच भारतीय जूनियर टीम का बैडमिंटन में शानदार आगाज मनुष्य की पॉटी से भरा जार लेकर मंच पर पहुंचे बिल गेट्स, हैरान हो गए लोग