दीपावली को देखते हुए अधिकांश दुपहिया वाहन कंपनियां ऑफर पेश कर रही हैं. आपका भी इरादा नया स्कूटर लेने का तो आपके लिए यह सबसे अच्छा मौका है. पर्व के इस मौके पर हम आपको टीवीएस जूपिटर से लेकर Aprilia SR150 तक 110 से 150 सीसी के भीतर आने वाले स्कूटर्स के ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं. Aprilia SR150 इसमें 154.4 cc का इंजन दिया गया है, जो 11.4 बीएचपी की क्षमता व 11.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी मूल्य 69,600 रुपए है. स्कूटर के साथ फ्री इंश्योरेंस, 4500 रुपए की फ्री एसेसरीज और रोडसाइड असिस्टेंट व 3600 रुपए के न्यूनतम डाउन पेमेंट की सुविधा दी जा रही है. Suzuki Access 125 इस स्कूटर में 125 सीसी का इंजन दिया गया है जो 8.5 बीएचपी की क्षमता व10.2 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. स्कूटर की मूल्य 57,488 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसकी खरीद पर कंपनी Gold Rush स्क्रैच कार्ड व 4000 रुपए का पेटीएम कैशबैक ऑफर कर रही है. Honda Activa 4G होंडा एक्टिवा 4जी राष्ट्र का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. इसमें 109 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है. मूल्य 51,324 रुपए है. स्कूटर के साथ आपको सर्विस सुविधा बहुत ज्यादा अच्छी मिलती है. हालांकि इस पर फिल्हाल किसी प्रकार का ऑफर नहीं है. TVS Jupiter टीवीएस जूपिटर में कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है. इसमें 12 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए हैं, साथ ही 17-लीटर की स्टोरेज मिलती है. स्कूटर में 109.7 सीसी का सिंगल सिलिडंर इंजन दिया गया है जो 7.88 बीएचपी की पावर और 8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. स्कूटर के साथ सरकारी कर्मचारियों को फ्री इंश्योरेंस, एक्सचेंज बोनस की सुविधा मिल रही है. Hero Maestro Edge इसमें 110 सीसी इंजन दिया गया है जो 8 बीएचपी की क्षमता व 8.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. हीरो Maestro Edge की मूल्य 50502 रुपए है. कंपनी स्कूटर के साथ 3 हजार रुपए का डिस्काउंट व 3 हजार रुपए क पेटीएम कैशबैक दे रही है. इसके अतिरिक्त सरकारी कर्मचारियों के लिए 1500 रुपए का अलावा डिस्काउंट है. Hyundai की कार पर ऑफर की बहार कैटेलोनिया प्रान्त की स्वायत्तता ख़त्म होगी Actress सुमोना चक्रवर्ती के पिता सुजीत चक्रवर्ती की हालत गंभीर