दिवाली पर भी गरीबों के मुँह से छीना निवाला, डीलर ही हड़प कर गए राशन

अलीगढ़: दीवाली से पहले गरीबों को राशन बांटने के लिए डीएम भले ही आदेश जारी किया हो, लेकिन डीलरों ने इससे अपनी दिवाली मना ली है. गांव-देहात के अधिकांश डीलरों ने तो दीवाली का तोहफा समझकर राशन को ही हजम कर लिया है,  शिकायत के बाद डीएम ने डीएसओ के नेतृत्व में कमेटी गठित कर 24 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. 

नेशनल हेराल्ड मामला: क्या सोनिया राहुल खाली करना होगा हेराल्ड हाउस, आज अदालत कर सकती है फैसला

उल्लेखनीय है कि जिले में सरकारी राशन की 1365 दुकानें हैं,  इनमें 210 निकाय क्षेत्र में, बाकी गांवों में हैं. कुल 6.25 लाख लोग कार्डधारक हैं, इनमें करीब 24 हजार अंत्योदय कार्ड धारक हैं, बाकी पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड धारकों के लिए हर महीने करीब एक लाख क़्वींटल गेहूं व चावल आता है, प्रति यूनिट के हिसाब से तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिए जाते हैं, अंत्योदय कार्ड धारक को एकमुश्त 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल मिलता हैं, जिनकी कीमत सरकार द्वारा तीन व दो रुपये निर्धारित की गई है.​

देश के दक्षिण समुद्री तट पर बना चक्रवात, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

दरअसल, सात नवंबर को दीवाली थी, सरकार ने नवंबर का राशन पांच नवंबर तक बांटने का आदेश जारी किया था. डीएम ने यहां सभी डीलरों को पत्र देकर समय से उठान कराकर राशन बांटने के निर्देश दिए थे, डीएसओ को राशन बंटवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. डीएसओ नीरज सिंह का कहना है कि शिकायत हमारे सामने आई है, हमने जांच के निर्देश दे दिए हैं, अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.   

खबरें और भी:-

भारतीय स्टेट बैंक: 1 दिसंबर से बैंक ग्राहकों को नहीं देगा यह सर्विस

अगर बंद करना चाहते हैं अपने एफडी अकाउंट को, तो अपनाए ये तरीका

एलआईसी ने निकाली नई स्कीम, 27 हजार रुपये सालाना जमा पर मिलेंगे 10 लाख रुपये

 

Related News