हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाने वाला दीपावली का त्यौहार इस बार 7 नवंबर को मनाया जाएगा. दिवाली एक ऐसा त्योहार है जिसका नाम सुनते ही मन उल्लास से भर जाता है. इस दिन चारों तरफ जगमग करती रंग-बिरंगी लाइटे, घर में मिठाई, पटाखे सभी आंखों के सामने घूमने लगते हैं. इस त्यौहार पर घर-घर में धार्मिक माहौल रहता हैं वहीं इस त्योहार पर कुछ ऐसे गाने हैं जो मन में जोश और उमंग भर देता है. दिवाली के त्यौहार पर सभी लोग माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की आरती औऱ पूजा तो सभी करते ही हैं लेकिन इसके बाद घर में मौजूद सभी बच्चों की फौज गाने लगाकर डांस करना कभी भी नहीं नहीं भूलती. तो इस दिवाली भी आप शानदार गानों के साथ जश्न का मजा दुगना कर दीजिये. आप इन गानों को बजाकर अपने त्योहार की खुशियां डबल कर सकते हैं. आइये जानते हैं दिवाली पर आधारित गानों के बारे में- मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली गीत आई है दिवाली सुनो घरवाली कभी ख़ुशी कभी गम दीप जलेंगे दिवाली आई है जगमगाती दिवाली की रात आ गई है दीप जलाओ, दीप जलाओ आज दिवाली है आई है अबके साल दिवाली घर-घर में दिवाली हैं पैरो में बंधन हैं आली दिवाली आली दिवाली दीपावली 2018 : इन कविताओं के साथ दे सुभकामनाएँ, आपके मुरीद हो जायेंगे दोस्त दिवाली पर ट्रेडिशनल वियर के साथ ट्राई करें यह हेयर स्टाइल्स दिवाली पर बहुत ट्रेंड में रहेंगे यह हेयर कलर