डीएम ने दिया, एनएच के ईई पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश

उत्तराखंड के नई टिहरी में सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे है.बरसात से सड़क पर जलभराव होने से बने गढ्ढे के कारण कई दुपहिया वाहनों का एक्सीडेंट हुआ है. डीएम ने एनएच के ईई पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है.

इस मार्ग से डीएम, एसपी सहित कलक्ट्रेट जाने वाले कई आला अधिकारी गुजरते हैं, लेकिन सड़क की खस्ता हालत की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. गड्ढों से दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है, लेकिन सड़क की मरम्मत को लेकर एनएच के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं. इस मामले में सोमवार को जिलाधिकारी सोनिका ने ईई एनएच, डोईवाला एमएसपी रावत के खिलाफ सार्वजानिक सुरक्षा को क्षति पहुंचाने की धारा 133 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

डीएम ने बताया कि जिला मुख्यालय के पास डाइजर के पास क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने के लिए कई बार एनएच को निर्देश जारी किए गए. साथ ही 10 अक्टूबर को एनएच ईई को इस बारे में पत्र भेजा गया था, इसके बाद भी क्षतिग्रस्त स्थान को ठीक नहीं किया गया था.

मंत्री के सुरक्षाकर्मी ने बीच में रोका वर्ल्ड रिकॉर्ड मिशन

50 हजार से अधिक के लेनदेन पर लागू हुआ नया नियम

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर की मां का स्वर्गवास

 

Related News