DMK प्रवक्ता शिवजी ने खुशबु सुन्दर को 'पुराना ढोल' कहा, पार्टी ने किया बाहर, हुए गिरफ्तार

चेन्नई: तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी DMK के नेता और प्रवक्ता शिवाजी कृष्णमूर्ति ने भाजपा की महिला नेता खुशबू सुंदर को पुराना ढोल कहा है। बयान पर विवाद बढ़ने के बाद रविवार (18 जून) को DMK हाईकमान ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है। वहीं, इसके चंद घंटे बाद पुलिस ने शिवाजी को अरेस्ट भी कर लिया है। बता दें कि, शिवाजी कृष्णमूर्ति ने 3 जून को DMK के पूर्व संरक्षक कलैगनार करुणानिधि के जन्म दिवस पर तमिलनाडु के गवर्नर आरएन रवी को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणी की थी।

रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा था कि हमने 2 अन्य मंत्रियों को कुछ विभाग बांटे थे। राज्यपाल ने कहा था यह गलत है। यदि गवर्नर कुछ कहते हैं, तो उन्हें उस पर टिके रहना चाहिए। उन्होंने कहा था मंत्रियों के प्रपोजल को वो मंजूर नहीं करेंगे। यदि वो (गवर्नर) वाकई में अपनी मां से पैदा हुए होते, तो अपनी बात पर टिके रहते। मगर बाद में वो पलट गए। वहीं, DMK यदि कुछ कहती तो उस पर अडिग रहती है। भले ही उसके लिए उसे अपनी जिंदगी की कुर्बानी क्यों ना देना पड़े।

क्या बोलीं खुशबु सुन्दर:-

अभिनेत्री से नेत्री बनीं खुशबू सुन्दर ने रविवार (18 जून) को ट्विटर पर शिवाजी की एक अनवेरिफाइड वीडियो साझा की। वीडियो में शिवाजी भाजपा नेता पर गलत कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को लेकर खुशबू सुन्दर ने लिखा कि इस आदतन अपराधी का गलत कमेंट DMK में चल रही सियासी संस्कृति को प्रदर्शित करता है।

'हमें कोई धमकी नहीं दी गई..', साक्षी मलिक के दावों को नाबालिग महिला पहलवान के पिता ने नकारा

'गीता प्रेस' गोरखपुर को मिला गाँधी शांति पुरस्कार! भड़की कांग्रेस ने कहा- ये गोडसे को सम्मान मिलने जैसा...

राहुल गांधी प्रधानमंत्री? इस संबंध में क्या है दिग्गजों की राय

Related News