उत्तर प्रदेश: आठ शहरों के कलेक्टर हटाए गए, सात को वेटिंग में डाला

लखनऊ: यूपी सरकार ने दो दिवस की माथापच्ची के पश्चात् शुक्रवार आधी रात पश्चात् आठ शहरों के कलेक्टर के स्थानंतरण कर दिए. शासन ने जिन आठ शहरों के कलेक्टर को पद से हटाया है, उनमें से सात आईएएस अधिकारीयों को वेटिंग में डाल दिया गया है. वही इन स्थानांतरणों में रवीश गुप्ता अकेले ऐसे अधिकारी हैं, जिन्हें दूसरे शहर की कमान प्राप्त हुई है. सीएम योगी आदित्यनाथ कई शहरों का भ्रमण कर विकास कार्यों एवं लॉ-व्यवस्था की समीक्षा कर चुके हैं. 

वही प्रथम बार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीयों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मध्यम से मंडलीय समीक्षा आरम्भ की है. जनप्रतिनिधियों एवं सामान्य लोगों के मध्यम से भी शहरों का फीडबैक प्राप्त हो रहा है. वही गुरुवार को आठ शहरों के कप्तान के तबादलों के पश्चात् शुक्रवार रात आठ शहरों के कलेक्टर भी परिवर्तित किये दिए. इनमें सुल्तानपुर तथा गाजीपुर के कलेक्टर भी सम्मिलित हैं. 

वही दूसरी तरफ राज्य के कानपुर शहर में कोरोना से शुक्रवार को पांच और मरीजों की मौत हो गई. जांच में 420 नए संक्रमितों का पता चला. संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19450 हो गई है. मरने वालों की संख्या 516 हो गई. इलाज के बाद 46 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी की गई. इन्हें मिलाकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5373 हो गई है. 287 मरीजों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी की. ऐसे मरीजों की संख्या 8862 हो गई है. 4699 एक्टिव केस हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है.

बेरोजगारी के मुद्दे पर राज्य सरकार के विरुद्ध कांग्रेसी आज करेंगे प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

उत्तराखंड में कई जगह छाए रहेंगे बादल, यमुनोत्री पैदल मार्ग हुआ अवरुद्ध

काफी लम्बे समय बाद आज से फिर चलेगी नंदा एक्सप्रेस

Related News