आपने कभी फैशन में कोई नया एक्सपेरिमेंट किया है. यदि नहीं तो एक बार करके देखिये, आपके फैशन सेन्स इतना अच्छा हो कि सब लोग इसे अपनाने लगे. फैशनेबल और स्टाइलिश दिखने के लिए जरूरी नहीं कि नए कपड़े ही खरीदे. अपने वार्डरोब में मौजूद चीजों से एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है. रैंप पर चलने वाली मॉडल्स को अक्सर आपने देखा होगा कि उन्होंने ऐसे कपड़े पहने है जो आम जिंदगी में कैरी कर पाना असंभव है. उनके किसी एक पैटर्न को कॉपी करके दूसरे आउटफिट के साथ मैचिंग कर पहनना ही फैशन है. क्रॉप टॉप को आप चाहे तो जींस के साथ, लहंगे और स्कर्ट के साथ भी वियर कर सकते है. ऐसे ही श्रग को भी आप स्पोर्टिंग ऑउटफिट की तरह अपना सकती है. इसे कुर्ते के साथ या जींस-टॉप के साथ भी पहना जा सकता है. इससे आपको एक अलग ही लुक मिलेगा. फैशनेबल दिखना चाहे तो कभी एक्सपेरिमेंट करने से न सकुचाये बल्कि आत्मविश्वास के साथ इसे अपनाए. पेप्लम फुल स्लीव टॉप के साथ लोअर्स में प्लाजो भी पहना जा सकता है. ऐ दिल है मुश्किल की अनुष्का की तरह फैंसी कुर्ते के साथ जींस भी वियर कर सकती है. ये भी पढ़े लापरवाही के चलते आँखों में हो जाती ये समस्याएं मशरूम खाने से होते है कई फायदे, जानिए इन्हें खाना छोड़ने से बढ़ जाता है टमी