वास्तु की हमारे जीवन अहम भूमिका निभाता है. अक्सर लोग महसूस करते हैं कि घर में क्लेश रहता है या फिर हर रोज कोई न कोई नुकसान होता रहता है. 1-यदि गृहप्रवेश के पूर्व गृहशांति पूजन नहीं किया जाए तो दुस्वप्न आते हैं. अकालमृत्यु, अमंगल संकट आदि का भय हमेशा रहता है. 2-गृहनिर्माता को भयंकर ऋणग्रस्तता का सामना करना पड़ता है, एवं ऋण से छुटकारा भी जल्दी से नहीं मिलता, ऋण बढ़ता ही जाता है. 3-घर का वातावरण हमेशा कलह एवं अशांतिपूर्ण रहता है. घर में रहने वाले लोगों के बीच मनमुटाव बना रहता है. वैवाहिक जीवन भी सुखमय नहीं होता. 4-घर के लोग हमेशा किसी न किसी बीमारी से पीड़ित रहते है, तथा वह घर हमेशा बीमारियों का डेरा बन जाता है. 5-गृहनिर्माता को पुत्रों से वियोग आदि संकटों का सामना करना पड़ सकता है. 6-जिस गृह में वास्तु दोष आदि होते है, उस घर मे बरकत नहीं रहती अर्थात धन टिकता नहीं है. आय से अधिक खर्च होने लगता है. प्यार बढ़ाने के लिए बैडरूम में रखे लव बर्ड्स जानिए आईने से जुड़े वास्तु टिप्स वास्तु दोष खत्म करने के लिए करे निम्बू मिर्ची का प्रयोग