सोशल मीडिया को ज्यादा हावी न होने दे

रिश्ते आजकल वर्चुअल हो गए है, आजकल सफलता पाना भी वर्चुअल हो गया है. लोग आपकी उपलब्धि का तकाजा इस बात से करते है कि आपके ट्विटर पर कितने फॉलोवर है, आपके फेसबुक पर कितने फ्रेंड है. अब इस तरह से लोग सोशल मीडिया और इंटरनेट पर डिपेंड हो गए है.

यहां तक कि बोरियत महसूस होने पर भी इंटरनेट का सहर लेकर अनजाने लोगो से दोस्ती कर जी बहलाया जाता है. यह एक तरह का ट्रेंड हो गया है. इंटरनेट पर दोस्त बना रहे है तो कुछ बातो का ख्याल रखना चाहिए. सामने वाले से इम्प्रेस होकर जल्दी से अपनी पर्सनल चीजें बिलकुल शेयर नहीं करना चाहिए. जैसे अपना फोन नंबर या घर का पता. शुरुआतों दौर में सीमित हो कर बात करे, जब भी मिले सार्वजनिक जगहों पर ही मिले.

कई लोग ऐसे भी है जो शादी के बहाने से लड़कियों को अपने जाल में फंसाते है, इसलिए कोई भी कदम उठाने से पहले सोच समझ ले. ये भी हो सकता है कि सामने वाला कोई मजबूरी बता कर आपसे पैसे ऐंठ सकता है. इसलिए ध्यान रखे इंटरनेट पर कई चीजे झूठी और भ्रमित करने वाली होती है.

ये भी पढ़े 

हॉबी से करें मन को शांत

चैन की नींद न आने का ये भी हो सकता है कारण

'मुबारकां' का 'हवा-हवा' का टीजर रिलीज...

 

Related News