धनतेरस के दिन खरीदार करने की परम्परा चली आ रही है. कहा जाता है की इस दिन खरीदारी करे से धन 13 गुणा वृद्धि हो जाता है. धनतेरस के दिन सोने-चांदी आदि धातु की चीज खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन लोग लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति दीवाली की रात पूजा के लिए खरीदते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन धनियां का बीज खरीदने की परंपरा भी है. धनियां के बीज को दीवाली के बाद बोने से धन-संपदा में काफी बढ़ोतरी होती है. लेकिन कुछ ऐसी वस्तुएं हैं इसे धनतेरस के दिन खरीदना खराब माना गया है। जमकर खरीदारी करें, लेकिन कुछ ऐसे सामान है जिसे भूल कर भी न ख़रीदे. कांच का सामान- कांच का संबंध‌ भी राहु से है, इसलिए इसकी खरीदारी से बचें. एल्युमिनियम के बर्तन- एल्युम‌िन‌ियम के बरतन न खरीदें. यह ऐसा धातु है जिस पर राहू का अधिपत्य होता है लगभग सभी शुभ ग्रह इससे प्रभावित होते हैं. अलुमिनियम का प्रयोग वास्तुशास्त्र, स्वास्थ्य और ज्योतिष की दृष्टि से अत्यधिक हानिकारक माना जाता है. नुकीला सामान- चाकू, कैंची, छुरी और लोहे के बरतन आदि भी धनतेरस पर न ख़रीदे. आपको ये भी बता दे की सोने के आभूषण की बजाय हीरे और चांदी के आभूषण खरीदना अधिक शुभ रहेगा.