प्रतिदिन एक ही प्रकार की दिनचर्या को अपनाते हुए कई बार लोग बोरियत महसूस करने लगते है. हर दिन ऑफिस, वही काम, एक जैसा रूटीन इससे लोग पक जाते है. उनका धीरे-धीरे किसी भी प्रकार के कार्य में लगाव ख़त्म होने लगता है. लोग स्वयं की दुनिया में खोने लगते है. ऐसी बोरियत से बचने के लिए हम आपको कुछ उपाय की जानकारी दे रहे है... खुद को ढाले नए लुक में आपको इसकी खास जरूरत है. खुद को डेली नया लुक देने की. आप कोशिश करे कि हर दिन आप ऑफिस में नए लुक में जाए. इससे आप रिफ्रेश फील करेंगे साथ ही काम में आपका मन भी लगेगा. कार्य को नए ढंग से करे आप जब बोरियत फील कर रहे हो तब आप अपने कार्य करने के अंदाज में बदलाव करे. रोज एक ही प्रकार के कार्य के ढंग से लोग पक जाते है. अतः आप कुछ नया करने और नया खोजने की तलाश करे. थोड़ी बाते भी करे आप इस प्रकार की स्थिति में अपने सहकर्मियों से बाते भी कर सकते है, लगातार काम ही न करते रहे. लगातार कंप्यूटर के सामने मौजूद रहने से हमारा मष्तिस्क क्षीण होने लगता है. अतः आपकी बोरियत को यह तरीका काफी हद तक दूर करेगा. इन्हें भी पढ़े- अपनाएंगे इन करियर विकल्प को तो नही होगी नौकरी पाने में दिक्कत बालमर लॉरी एंड को लिमिटेड ने जारी की नौकरी हेतु अधिसूचना 98 वर्ष की उम्र में M.A परीक्षा पास कर, बुजुर्ग ने पेश की मिसाल जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.