भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना सावन का महीना कहा जाता है और इस महीने में शिव जी का पूजन करने से बड़े लाभ होते हैं. ऐसे में सावन का महीना आरम्भ हो गया है और आज सावन का पहला शनिवार है. वहीं आपको हम यह भी बता दें कि शनिवार के दिन कुछ विशेष कार्य करना वर्जित होता है. आज हम आपको उन्ही कामों को बताने जा रहे हैं. 1. कहा जाता है सावन के पहले शनिवार घर में लोहे से बनी चीजें नहीं लेकर आनी चाहिए. 2. आप सभी को बता दें कि सावन के पहले शनिवार तेल का दान करना शुभ होता है लेकिन तेल खरीदना नहीं चाहिए. 3. शनिवार के दिन नमक खरीदा नहीं जा सकता क्योंकि यह अशुभ होता है. जी दरअसल शनिवार को नमक खरीदने से कर्ज चढ़ने या फिर बढ़ने की संभावना रहती है. 4. आपको हम यह भी बता दें कि सावन के पहले शनिवार खरीदी गई कैंची रिश्तों में तनाव लाती है, इस कारण भूल से भी इस दिन कैंची न खरीदे. 5. कहा जाता है सावन के पहले शनिवार चमड़े की वस्तुएं खरीदने से बचना चाहिए. 6. आप नहीं जानते होंगे कि सावन के पहले शनिवार के दिन कांच की वस्तुएं खरीदना नहीं चाहिए. 7. ध्यान रहे शनि जयंती के दिन पवित्र पौधे जैसे कि तुलसी, दुर्वा, बेल पत्र, पीपल के पत्ते नहीं तोड़े जाने चाहिए. 8. कहा जाता है इस दिन पैसों के लेन-देन से भी बचना चाहिए. 9. कहते हैं सावन के पहले शनिवार को गरीबों और असहाय लोगों को दान देना चाहिए. 10. ऐसा भी कहा जाता है सावन के पहले शनिवार को भूलकर भी बाल, नाखून नहीं कटवाने चाहिए. इसके अलावा दिन के वक्त नहीं सोना चाहिए. यहाँ जानिए आज कैसा रहने वाला है आपका राशिफल कैसा होने वाला है आपका आज का दिन, जानिए यहाँ राशिफल इन राशि वालों के लिए बड़ा ही शुभ है आज का दिन, जानिए क्या कहता है आपका राशिफल