लगभग सभी लड़कियां और महिलाये अपनी स्किन में चमक लाने के लिए अपने चेहरे पर फेशियल करवाती है, ये बात सच है की चेहरे पर फेशियल करवाने से स्किन की चमक और निखार दोनों ही बढ़ जाती है, पर कभी कभी कुछ महिलाये फेशियल करवाने के बाद कुछ ऐसी गलतिया कर बैठती है जिससे उनकी को फायदे की जगह नुकसान पहुँचता है, आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातो में बताने जा रहे है जिन्हे फेशियल करवाने के फ़ौरन बाद नहीं करना चाहिए, 1- अगर आप अपने चेहरे पर फेशियल करवा रही है तो कभी भी फेशियल करवाने के फ़ौरन बाद अपनी स्किन पर मेकअप ना लगाए, फेशियल करवाने के 72 घंटे के बाद ही अपनी स्किन पर मेकअप का इस्तेमाल करे, 2- कभी भी फेशियल करवाने के तुरंत बाद अपने चेहरे को ना धोये, कम से कम 4 घंटे के बाद ही अपना चेहरा धोये, 3- अगर आप फेशियल करवा रही है तो उसके फ़ौरन बाद कभी भी चेहरे पर अपर लिप्स या वैक्सिंग न करवाएं. 4- अगर आपने आपने अपने चेहरे पर फेशियल करवाया है तो उसके बाद अपने चेहरे पर स्क्रबर का इस्तेमाल ना करे, आँखों के काले घेरो को दूर करता है गुलाबजल जानिए खुद से कैसे करे अपना ब्यूटी ट्रीटमेंट नींद की कमी के कारण भी हो सकती है डार्क सर्कल्स की समस्या