अपने जीवन में हर इंसान यही चाहता है कि अगर उसका पिछला दिन खराब गया है तो उसकी आने वाली सुबह अच्छी ही हो। वैसे तो हर इंसान की यही चाह होती है कि उसकी हर सुबह कुछ खास हो, और जिसकी वजह से उसका पूरा दिन अच्छा ही गुजरे अगर आप भी अपनी आने वाली सुबह खुशनुमा बनाना चाहते हैं, तो बस आपको कुछ ऐसे काम है जो सुबह के समय बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। तो चलिए देखते हैं कि आखिर कौन से वह काम है जो सुबह के समय करने से आपका पूरा दिन खराब जाता है। सुबह उठते ही कभी भी आईना नहीं देखना चाहिए, क्योंकि जब आप सोकर उठते हैं तो आपका शरीर नकारात्मक उर्जा के प्रभाव में होता है इसलिए आप आलस महसूस करते हैं। इसलिए कहा जाता है कि फ्रेश होने के बाद आईना देखना चाहिए। सुबह उठने के तुरंत बाद किसी भी प्रकार की नकारात्मक फोटो नहीं देखनी चाहिए। नकारात्मक फोटो से मतलब ऐसी तस्वीरे हमारे मन में कोई बुरा विचार आए या कोई ऐसी शंका उत्पन्न हो जो हमारा पूरा दिन खराब न कर दें। कई घरों में तूफान से लड़ती नाव का किसी युद्घ का या हिंसक जानवरों की भी तस्वीर लगी होती है, ऐसी तस्वीरों को सुबह उठने के तुरंत बाद नहीं देखनी चाहिए। सुबह उठने के बाद शुभ चीजें देखनी चाहिए। सुबह के समय नाश्ता करने से पहले किसी पशु या किसी गांव का नाम नहीं लेना चाहिए क्योंकि इससे दिन अच्छा नहीं बीतता। गिफ्ट में मिल जाए अगर यह चीज तो समझ लें आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है ये खबर पढ़ने के बाद आप भी अपने घर में रखने लगेगें फूल परेशानी चाहे जैसी भी हो एक मुट्ठी अनाज उसका समाधान है तो क्या आपके घर भी लगा है अशोक का पेड़, अगर हाँ तो पढ़ें ये खबर