बधिर ओलंपिक में पदक जीतकर लौटे खिलाडिय़ों को नहीं मिला सम्मान, एयरपोर्ट पर दिया धरना

नई दिल्ली- दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तुर्की में बधिर ओलंपिक जीत कर आए खिलाड़ियों का विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है जिससे स्पस्ट हो जाता है कि ना तो खेल मंत्रालय और न ही खेल संघटन के पास खेल को लेकर कोई स्पस्ट नीति है.

जहा किसी खेल पर तो करोड़ो रूपये खर्च करने को तैयार है तो किसी के लिए कुछ भी नही. यहां तक कि बधिर खिलाड़ीयो को सम्मान तक नही दिया गय. इसी वजह से भारतीय खेल कही न कही पिछड़ा हुआ है. 46 सदस्यो वाला भारतीय दाल जब तुर्की में आयोजित बदिर ओलंपिक में एक स्वर्ण सहित पांच पदक जीत कर दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा तो उनका स्वागत करने के लिए कोई भी नही था. न खेल मंत्रालय के सदस्य और ना ही खेलो के कोई संगठन. यह तक कि मीडिया को भी इसकी ख़बर नही थी. जब इस बेरुखे व्यवहार को देख कर खिलाड़ियों ने धरना दिया तो मालूम पड़ा.

भारत ने इन खेलों में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. भारतीय बधिर परिषद का कहना है कि हम दिव्यांग आदि को बढ़ावा देते है तो फिर बदिर को क्यो नही दिया जाना चाहिए. जब वो अच्छा प्रदर्शन करते है तो उनको पहचान मिलती है. इस संबंध में खेल मंत्री विजय गोयल से भी खिलाड़ीयो की बात नही हो पाई है.

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

प्रसाद ने धोनी और युवराज को टीम से बाहर करने को लेकर दिया बड़ा बयान

मां की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई ज्वाला

जब एक बॉलर ने ही किया दस विकेटों का शिकार

प्रो कबड्डी में दिखी कांटे की टक्कर, आखिरी मिनट में एक अंक से जीता यू मुम्बा

Related News