किसी जॉब इंटरव्यू को किसी डेट की तरह ट्रीट नहीं करना चाहिए. सभी अपनी कम्पनी में वेल ग्रूम्ड एम्प्लॉई चाहते है. आपको बता रहे है कुछ टिप्स जो इंटरव्यू देने जाने से पहले फॉलो करे. अपने हाथ में भारी बैग्स, फाइल, लैपटॉप और स्कार्फ न रखे क्योकि आपके हाथो को हैंडशेक और दरवाजा खोलने के लिए खाली होना जरूरी है. हद से ज्यादा एसेसरीज का इस्तेमाल न करे. एसेसरीज का ज्यादा इस्तेमाल करने से सिर्फ आपके हर मूवमेंट का शोर ही सुनाई देता है. अपनी फुटवियर बिल्कुल साफ रखे. मीडियम साइज से ज्यादा की हील का इस्तेमाल न करे. फुटवियर के सोल का ध्यान रखे कि वह आवाज न करे. जिन महिलाओं के बाल लम्बे है वह उन्हें खुला छोड़ दे. जॉब इंटरव्यू के लिए कोशिश करे, बालों को इस तरह खुला न रखे कि आपका चेहरा और आँख साफ तौर पर न दिखे. जॉब इंटरव्यू के समय हाथ मैले न हो, इस बात का ध्यान रखे कि आपके हाथ वैक्स्ड हो, ज्यादा हेयर ग्रोथ बेतरतीब दिखाई देते है. ये भी पढ़े गर्मी में ऐसे करें बालों की देखभाल जन्म से थी विचित्र बीमारी, हड्डियों में थे 16 फ्रैक्चर, मगर हौंसले ने भरी ऐसी उड़ान कि छू लिया आसमान जानिए क्या है सेहत के लिए चिरोंजी के फायदे