आप सभी ने कई बार सुना होगा कि सुबह उठकर अपना हाथ देखने से दिन अच्छा जाता है. जी हाँ, इसी के साथ कई लोग सुबह सुबह किसी का चेहरा देख लेते है और अगर उस दिन उनका दिन खराब जाता है तो वो उस चेहरे को कोसते है जिसे उन्होंने सबसे पहले देखा होता है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहें है सुबह उठकर क्या नहीं देखना चाहिए और क्या देखने या सुनने से दिन अच्छा होता है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं यह राज. # चेहरा नहीं - कहा जाता है सुबह उठते ही किसी का भी चेहरा नहीं देखना चाहिए, बल्कि उठते ही अपने इष्टदेव को याद करे जिससे आपका दिन अच्छा जाए. ऐसा करने से दिन शुभ होता है. # कहते हैं सुबह सुबह उठते ही अगर आपको शंख, घंटी की आवाज सुनाई दें तो यह आपके लिए अच्छे दिन की शुरुआत मानी जाती है. कहा जाता है सुबह नाश्ते के समय किसी गाँव, पशु का नाम नहीं लेना चाहिए वरना दिन बिगड़ जाता है. # कहते हैं सुबह उठते ही हाथो को देखना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. # कहते है सुबह सुबह शारीरिक संबंध भी नहीं बनाना चाहिए इससे आपके दिन और स्वास्थ दोनों धीरे धीरे बिगड़ने लगते हैं. # कहते हैं सुबह उठते ही सुई धागे या बर्तन को नहीं देखना चाहिए इससे दिन अशुभ होता है. # कहा जाता है सुबह उठकर घर में झाड़ू लगाना चाहिए इससे घर में धन आता है. आपके हाथ का सूर्य पर्वत खोलता है आपके भविष्य के राज अगर हाथ में यात्रा रेखा पर हो ऐसा निशान तो जरूर होता है एक्सीडेंट एकदशी के दिन जरूर करें विष्णु जी 108 नामावली का जाप, लाभ होगा दुगना