शादी के तुरंत बाद ससुराल वालों से ये बातें कभी न करे

शादी के बाद लड़की एक नए घर में प्रवेश करती है, तब कई मामलों में आपको सोच समझ कर कदम रखना चाहिए. शादी के तुरंत बाद ससुरालवालों के साथ कुछ बातों पर चर्चा कभी न करे. जब कोई महिला शादी कर नए घर में जाती है तब वहां रहने वालों की प्रकृति के बारे में अनजान रहती है.

ऐसी स्थिति में लड़की के लिए मुश्किल होता है कि वह ससुराल वालों से क्या छुपाएं क्या नहीं. यदि बीते समय में आपका किसी से खराब संबंध या ब्रेकअप हुआ तो इस बारे में ससुराल वालों से चर्चा न करे. अभी-अभी आपकी शादी हुई है, ऐसी स्थिति में पति-पत्नी के बीच उतार-चढ़ाव आते है. कुछ बातों को लेकर दोनों में मतभेद होते है, इन्हे ससुराल वालों के साथ शेयर न करे.

पैसो को लेकर बातें अपने ससुराल वालों को बताने से पहले पति को बताएं. बंद कमरे में घटने वाली किसी भी बात का जिक्र ससुराल वालों से न करे. यदि ससुराल वाले आपसे दोनों घरो को लेकर बात करे और तुलना करे, तो आप इस तुलना से बचे, दोनों लोगों की अहमियत अलग होती है.

ये भी पढ़े 

इन बातों की वजह से हर लड़की सोचती है-'काश सिंगल ही होती तो अच्छा रहता'

लिव इन रिलेशनशिप जुड़ी ये क़ानूनी बातें जरूर जानना चाहिए

बेटियों की इस तरह से करें परवरिश

 

Related News