दुनिया में जब आधी आबादी के लोग टेक्नोलॉजी के पीछे पागल होते रहते है. लोग नए iPhones के इंतज़ार में रहते है. वही एक शख्स जो खुद एप्पल कंपनी के शेयर होल्डर में से एक है. जिनका नाम दुनिया में सबसे आमिर लोगो की गिनती में शामिल है. वो शक्स खुद iphone उपयोग में नहीं लेते, नहीं कोई अन्य स्मार्टफोन. इन शख्स का नाम है वॉरेन बफेट है जो बर्कशायर कंपनी के चेयरमैन है. वॉरेन बफेट जैसे आमिर इंसान जो खुद iphone के शेयर होल्डर होने के बाद कोई भी स्मार्टफोन न उसे करके केवल पुराना फ्लिप फ़ोन उसे करने का क्या कारण हो सकता है. इस बात पर वॉरेन बताते है कि वो तब तक कोई चीज़ फेकते नहीं है जब तक कि वो चीज़ 20 से 25 साल तक न रख ले. इनका एक इंटरव्यू जो CNN ने 2013 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना नोकिआ फ्लिप फ़ोन दिखते हुए गर्व से कहा " यह अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने मुझे दिया था" कुछ लोगो का मानना यह है कि वॉरेन नयी तकनीक से डरते है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. वॉरेन ने अपनी जिंदगी अपनी शर्तो पर जीना चाहते है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. चंडीगढ़ सूक्ष्मजीव प्रौद्योगिकी संस्थान में होगीं भर्तियां Robot Car War Transform Fight एंड्राइड गेम! नये वनप्लस स्मार्टफोन के बारे में बड़ा खुलासा ! वनप्लस 5 स्मार्टफोन के लीक फीचर ! क्या नये वनप्लस में है एक बेहतरीन कैमरा?