इंटरनेट के मायाजाल में आजकल हर कोई बंधा हुआ है. फिर वो चाहे सोशल मीडिया हो या फिर ईमेल. ईमेल भी एक दिन में यूज़र को काफी सारे आते है. कुछ ऐसे ईमेल भी होते है जो बेहद ही फालतू होते है. जिन्हे लोग बार-बार डिलीट करके परेशान हो जाते है. इसी के चलते आज हम आपको बताने वाले है कि आप कैसे अपने अनवांटेड मेल को ब्लॉक कर सकते है. - जीमेल अकाउंट को खोलने के बाद ईमेल सर्च के सीधे हाथ पर सर्च बटन के साइड में एक ऐरो का साइन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दे. - उसके बाद एक फॉर्म सेक्शन वाला छोटा विंडो दिखेगा. वहाँ पर आप जो भी ईमेल आईडी को ब्लॉक करना चाहते है, उसे मेंशन कर दे. - फॉर्म के नीचे कि और राइट कार्नर पर क्रिएट फ़िल्टर का ऑप्शन दिया है. जिस पर क्लिक करते हुए डिलीट आईटी कर दे. - चाहे तो आप क्रिएट फ़िल्टर पर क्लिक करते हुए उस ईमेल आईडी से आये सभी मेल्स ट्रैश होल्डर में चले जायेगे. उसके बाद 30 दिन में अपने आप डिलीट हो सकते है नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर. iOS 11 में कॉप फीचर से होगा यह फायदा Google ने शामिल किया नया फीचर, अब वॉइस होगी पहले से बेहतर Google ने ऐसे बचाई एक लड़की की जान आईफोन 8 के बाद अब Xiaomi के इस स्मार्टफोन में है 3D फेशियल रिकग्निशन जैसे फीचर इन फीचर से लैस होगा Xiaomi Mi Mix 2