आज कल जहां अधिकतर लोग फुल टाइम जॉब को अधिक महत्व देते हैं, वहीं दूसरी ओर कई बेरोजगार और पढ़ाई करने वाले अधिकतर युवा पार्ट टाइम जॉब को भी अधिक महत्त्व देते है. अगर आप भी पढ़ाई करते हुए पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं, तो हम आपको यहां कुछ पार्ट टाइम जॉब के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आप एक मोटी रकम भी कमा सकते है... - पार्ट टाइम जॉब में सबसे बेहतर विकल्प हैं, बच्चों को शिक्षा देना. आप अवकाश के दिन भी यह काम कर सकते है. पढ़ाई के साथ पढ़ाना आपके लिए वाकई काफी अच्छ साबित होगा. - रिसेप्शनिस्ट का काम भी आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता हैं, किसी भी कंपनी में पार्ट टाइम जॉब के रूप में यह काम किया जा सकता है. यहां आपको आसानी से 5-6 घंटे के 6000-12000 रुपए तक मिलेंगे. - वर्तमान में कंप्यूटर की शिक्षा को अधिक महत्त्व दिया जाता हैं, अतः आप फ्री टाइम में पार्ट टाइम जॉब के रूप में कंप्यूटर टाइपिंग और अन्वेषण या सर्वेक्षण का कार्य कर सकते है. - इन पार्ट टाइम जॉब के अलावा आप व्यापारी संस्थान, अनुसंधान संगठन में उपभोक्ताओं के विचार, बाजार सर्वेक्षण, अनुसंधान, बाह्य अनुसंधानकर्ताओं के रूप में भी काम कर सकते है. - साथ ही आप घर बैठे पार्ट टाइम जॉब के रूप में राइटिंग का कार्य भी कर सकते है. ये टिप्स दिलाएंगे हर क्षेत्र में सफलता करियर को बेहतर गति प्रदान करेंगे ये टिप्स... 2018 में ऐसे पा सकते हैं आप असफलता से छुटकारा जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.