दुर्घटना से बचने के लिए होली के दिन करे ये उपाय

अगर आप अक्सर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बता रहे है जिन्हें अपना कर आप इन समस्याओ से छुटकारा पा सकते है.

आइये जानते है इन उपायों के बारे में-

1-होलिका दहन से पहले पांच काली गोप/गुंजा/धागा/डोरा लेकर होली की पांच परिक्रमा लगाकर अंत में होलिका की ओर पीठ करके पांचों गुंजाओं को सिर के ऊपर से पांच बार उतारकर सिर के ऊपर से होली में फेंक दें.

2-होलिका दहन तथा उसके दर्शन से शनि-राहु-केतु के दोषों से शांति मिलती है.

3-होली की भस्म का टीका लगाने से नजर दोष तथा प्रेतबाधा से मुक्ति मिलती है.

4-घर में भस्म चांदी की डिब्बी में रखने से कई बाधाएं स्वत: ही दूर हो जाती हैं.

5-कार्य में बाधाएं आने पर आटे का चौमुखा दीपक सरसों के तेल से भरकर कुछ दाने काले तिल के डालकर एक बताशा, सिन्दूर और एक तांबे का सिक्का डालें. होली की अग्नि से जलाकर घर पर से ये पीड़ित व्यक्ति पर से उतारकर सुनसान चौराहे पर रखकर बगैर पीछे मुड़े वापस आएं तथा हाथ-पैर धोकर घर में प्रवेश करें.

6- जलती होली में तीन गोमती चक्र हाथ में लेकर अपने  कार्य को 21 बार मानसिक रूप से कहकर गोमती चक्र अग्नि में डाल दें तथा प्रणाम कर वापस आएं.

घर में ना लगाए बोन्साई के पौधे

बैडरूम में क्यों नहीं लगाते भगवान् की तस्वीर

 

Related News