गर्मी में ऐसे करें बालों की देखभाल

गर्मियों के समय में अपने बालों का ध्यान रखना थोड़ा मुश्किल है, धुप के कारण बाल बहुत जल्द डैमेज हो जाता है. इससे बालों के टूटने का खतरा भी काफ़ी बढ़ जाता है. ऐसे में अपने बालों का ध्यान रखने के लिए ये टिप्स अपना सकते है.

गर्मी में हेयर ड्रायर, हॉट कर्लिंग आयन या हॉट स्ट्रेट्नर्स का इस्तेमाल बालों को डैमेज कर सकता है. इसलिए गर्मियों में आप इनका इस्तेमाल बंद कर दे. गर्मियों में कुछ लोग बालों की ऑइल केयर पर ध्यान देना बंद कर देते है किन्तु यह गर्मियों में बालों को धुप से बचाने के लिए एक अच्छा उपाय है.

यह भ्रम है कि गर्मियों में तेल लगाने से बाल चिपचिपे होकर टूट जाते है. बालों को ड्रायनेस से बचाने के लिए कंडीशनिंग करना बेहद जरूरी होता है. इसके लिए आप चाहें तो नेचुरल कंडीशनर का इस्तेमाल भी कर सकते है. जैसे मक्खन को अपने बालों में आधे घंटे के लिए लगाए और फिर शैम्पू से धोले. जैतून के तेल से मालिश कर सिर को प्लास्टिक बैग से आधे घंटे के लिए लगाए और फिर शैम्पू से धो ले. कोशिश करे कि बालों को धूप में जाते समय कवर कर के रख सके.

ये भी पढ़े 

चेहरे पर फैट कम करने के लिए करें ये एक्सरसाइज

ऑफिस में नींद भला क्यों आती है ?

सीढ़ियां चढ़ने से हो जाएंगे फ्रेश

 

Related News