सोने से पहले यह उपाय करने से दूर होती है ग़रीबी

शास्त्रों में हर काम को करने का एक समय निर्धारित किया गया है. जिस प्रकार सूर्योदय लेकर अगले सूर्योदय तक के समय को एक दिन माना गया है उसी प्रकार दिन के पांचवें और छठवें पहर को कामदेव की पत्‍नी रति को समर्पित होने के कारण इस समय को रात्रि माना जाता हैं. शास्त्रानुसार रात्रि को कुछ काम को करके आप अपने घर मे फैली हुई दरिद्रता और नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते है. इस कामों को आप रोज़मर्रा के कामों के साथ भी कर सकते है. 

1- पूजा घर या देव स्थान में रात को दीपक प्रज्जवलित करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और लक्ष्मी माता सदैव प्रसन्न रहती है. 

2- यदि आपके घर मे तनाव और प्रेम की कमी रहती है तो बेडरूम में कपूर जलाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है जिससे पति-पत्‍नी के संबंध भी मधुर रहते हैं.

3- घर के बड़े-बुजुर्गों और माता-पिता के सोने के बाद सोना चाहिए. इससे घर का वातावरण अच्छा बनता है.

4- रात में घर के दक्षिण और पश्चिम के कोने में दीपक या बल्ब जलाने से पितरों का मार्ग प्रशस्त होता है और घर में संपन्नता आती है.

5- सोते समय पैर उत्तर दिशा में होना चाहिए. इससे शरीर में और घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है. 

इस स्वाभाव को धारण करने वालों को मिलती है कामयाबी

जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए अपनाएं ये चाणक्य नीति

प्रयास का आख़िरी क्षण होता है बेहद महत्वपूर्ण

आपके जीवन को नई दिशा देंगे यह तीन नियम

 

Related News