हाल ही में WhatsApp को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसको स्पैम मान सकती है तथा आपके WhatsApp अकाउंट को बैन कर सकती है। इसके अतिरिक्त यदि आप गलत सूचना या मैसेज भी कई व्यक्तियों को फॉरवार्ड करते हैं तो WhatsApp अकाउंट प्रतिबंध किया जा सकता है। आपने भी कई बार लाखों भारतीय WhatsApp अकाउंट्स के प्रतिबंध होने की खबर सुनी होगी। इन अकाउंट्स को कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण प्रतिबंध किया जाता है। कंपनी ने कई वजह बताई हैं जिनके कारण आपका भी अकाउंट प्रतिबंध हो सकता है। वही यदि आप सभी मैसेज को अधिकतर कॉन्टैक्ट्स को फॉरवार्ड करते हैं तो आपका वॉट्सऐप अकाउंट बैन किया जा सकता है। इस कारण आपको मैसेज फॉरवार्ड करने पर लिमिट रखनी चाहिए। यदि आपको मैसेज का सोर्स नहीं पता है तो उसे फॉरवार्ड ना करें। गलत सूचना देने वाले मैसेज को भी आगे ना भेजे। फीचर का ना करें गलत उपयोग:- वॉट्सऐप के ब्रॉडकास्ट फीचर का गलत उपयोग आपके अकाउंट को प्रतिबंध करवा सकता है। इस फीचर का इस्तेमाल बल्क मैसेज सेंड करने के लिए किया जाता है। हालांकि, मैसेज रिसीव करने के लिए लोगों के पास भी आपका नंबर सेव होना चाहिए। वही यदि आप किसी की अनुमति के बिना उसे वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड करते हैं तो आपका अकाउंट प्रतिबंध हो सकता है। कंपनी ने कहा है यदि कोई आपको वॉट्सऐप पर मैसेज करने से मना करता है तो उसे मैसेज करके परेशान ना करें नहीं तो अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है। सबसे अंतिम और आवश्यक बात WhatsApp की पॉलिसी का उल्लंघन ना करें। इससे आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। हालांकि, यदि आपको लगता है कि गलती से आपके अकाउंट को प्रतिबंध किया गया है तो आप इसके लिए अपील कर सकते हैं। आज ही अपने फोन से डिलीट कर दें ये App, वरना... कहीं compromised पासवर्ड का इस्तेमाल करते है तो इस बात का रखें ध्यान हर किसी के दिल का चैन लूटने आया Sumsang का ये नया स्मार्टफोन