देश में इस समय इलेक्ट्रिक कारों का चलन हर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है, लेकिन मूल्य अधिक होने के कारण बहुत से लोग इन्हें खरीदने से हिचकते हैं. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं देश में उपलब्ध कुछ सबसे किफायती इलेक्ट्रिक के बारें में जानकारी देने जा रहे है. पीएमवी ईएएस ई: यह शहरी इस्तेमाल के लिए एक छोटी ईवी है. इसमें एक 48-वोल्ट के बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है. इतना ही नहीं जिसके एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो 13.6PS की पॉवर और 50 Nm का टॉर्क जेनरेट करने का काम भी करता है. जिसमे 70 kmph की टॉप स्पीड मिलती है. इसमें 120km, 160 km और 200 km तीन तरह के रेंज का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. इसे चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है. इसकी अधिकतम शुरुआती एक्स शोरूम मूल्य 4.79 लाख रुपये है. टाटा टियागो ईवी: Tiago EV में 19.2kWh और 24kWh के दो बैटरी पैक का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. जो क्रमशः 61PS और 110Nm के आउटपुट के साथ 250 km की रेंज और 75PS और 114Nm के आउटपुट के साथ 315 km की रेंज मिलती है. जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.49लाख रुपये है. अब दुनियाभर से खत्म होगा प्रदूषण, लॉन्च हुई ये शानदार कार लॉन्च हुई Tata Nano से भी छोटी कार, यहां जानिए कीमत और फीचर्स होप ओक्सो इलेक्ट्रिक बाइक ने भारत में दी दस्तक, जानिए कैसे है इसके फीचर