आज के इस दौर में आपके लिए नए - नए कोर्स जो आपके करियर के लिए सहायक होगें काम समय में इन्हें करने के बाद आपको एक अच्छी जॉब मिल सकती हैं .आज हमारे समाज और घर-परिवार में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसे टेलीविजन की वर्किंग स्टाइल और किरदार पसंद न आते हों लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने पसंदीदा टेलीविजन को करियर के तौर पर भी चुन सकते हैं, मीडिया और टेलीविजन के बढ़ते प्रभाव के बीच आपके पास ऐसे कई मौके हैं कि आप इसमें करियर बना कर मोटी कमाई कर सकते हैं. इसके मद्देनजर आज मास कम्यूनिकेशन इन टीवी जर्नलिज्म में डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा जैसे कोर्सेस शुरू हुए हैं. ऐसे कोर्सेस आप कई बहुप्रतिष्ठित संस्थानों व विश्वविद्यालयों से कर सकते हैं. साथ ही दिल्ली के भारतीय विद्या भवन जैसे संस्थान भी कई डिप्लोमा कोर्स चलाते हैं. इन कोर्सेस को करने से आप टेक्निकली दूसरे सामान्य उम्मीदवारों से आगे चले जाते हैं. यहां हम आपके लिए उन तमाम कोर्सेस के नाम सुझा रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में डिप्लोमा वीडियो कैमरा व लाइटिंग में डिप्लोमा वीडियो एडिटिंग व साउंड रिकॉर्डिंग में डिप्लोमा प्रोफेशनल फोटोग्राफी में डिप्लोमा एनिमेशन फिल्म मेकिंग में डिप्लोमा 2D, 3D, & VFX IT और वेब डिजाइनिंग में डिप्लोमा DTP और ग्राफिक्स में डिप्लोमा गौरतलब है कि यहां से डिप्लोमा हासिल करना बाजार और तमाम संस्थानों की तुलना में सस्ता भी है और सहूलियत भी है. विशेष जानकारी के लिए लिंक, www.bvbfts.com