क्या आप Nokia 3 के बारे में जानते है?

भारतीय मोबाइल मार्केट में नाम कंपनी नोकिआ के एक बेहद ही खास स्मार्टफोन से आपको मिलवाते है. इस स्मार्टफोन को nokia 3 कहा जाता है. इस स्मार्टफोन को फ़रवरी में लांच कर दिया गया है. इसकी कीमत 9999 रुपये बताई जा रही है.

नोकिआ 3 के बारे में बात कि जाये तो यह स्मार्टफोन 5 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले है. जिसका रिजोलुशन 720x1280 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक 6737 प्रोसेसर जोकि 2GB रैम के साथ आता है.

इस स्मार्टफोन में 16GB इंटरनल स्टोरेज दिया हुआ है जो SD कार्ड की मदद से 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है. नोकिआ के इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट एंड 8 मेगा पिक्सल कैमरा रियर में दिया हुआ है.

यह स्मार्टफोन एंड्राइड के 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसकी बैटरी क्षमता की बात कि जाये तो 2650mAh रिमूवेबल  बैटरी दी हुई है. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ,जीपीएस,Wi-Fi , USB OTG, 3G और 4G के साथ आपको मिलता है.

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.    

नोकिया 5 की जानकारी

नोकिया 6 के बारे में जानिए

Nokia 3310 (2017) के लिए इंतज़ार की घड़ियाँ हुई ख़त्म !

क्या Nokia इन तरीख को ला सकती अपने फ़ोन्स ?

इन कीमतों में आ सकते है नए Nokia फ़ोन्स !

 

Related News