क्या आप जानते है भारत में कितने हाईकोर्ट हैं?

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

सवाल 1: एक ऐसा रूम, जिसकी ना खिड़की होती है ना दरवाजा, तो बताओ क्या है?  जवाब 1: वह मशरूम है.

सवाल 2: एक आदमी 8 दिन बिना सोए कैसे रह सकता है?  जवाब 2: वह रात को सोता है.

सवाल 3: वो कौन है जो इधर की बात उधर करता है, लेकिन तब भी कोई उसे चुगलखोर नहीं कहता?  जवाब 3: यह पोस्ट ऑफिस है.

सवाल 4: अगर आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर फेंकेंगे तो वह क्या बन जाएगा?  जवाब 4: वह गीला हो जाएगा.

सवाल 5 - क्या आप बता सकते हैं कि काला गुलाब पूरी दुनिया में कहां पाया जाता है?  जवाब 5 - दरअसल, काला गुलाब पूरी दुनिया में केवल तुर्की में पाया जाता है.

सवाल 6 - बताएं, आखिर दुनिया में इकलौती वो कौन सी चीज है, जो पानी में डालने पर गर्म हो जाती है?  जवाब 6 - बता दें, बिना बुझा चूना (Quick Lime) दुनिया में इकलौती वो चीज है, जो पानी में डालने पर गर्म हो जाता है.

सवाल 7 -  भारत में कितने हाईकोर्ट हैं? जवाब 7 -  दरअसल, भारत में 25 हाईकोर्ट हैं.

कौन-सी पहाड़ी रोज अपना रंग बदलती है?

काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है?

कौन सी नदी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नदी है?

Related News