जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं. सवाल – सबसे ज्यादा रिंग किस प्लेनट में हैं? जवाब – सैटर्न. सवाल – इंडियन गवर्नमेंट द्वारा कौन सा लॉ हाल ही में पास किया गया है जो सोशल मीडिया को रेग्यूलेट करेगा? जवाब – द पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल, 2022. सवाल – इंडियन टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए सरकार ने कौन सा नया कदम उठाया है? जवाब – इनक्रेडिबल इंडिया 2.0. सवाल – हाल ही में कौन सी नई बीमारी डिस्कवर हुई है? जवाब – मंकी पॉक्स. सवाल – पहली भारतीय महिला जिसने एयरप्लेन उड़ाया उसका नाम क्या है? जवाब – हरजिंदर कौर. सवाल – पहला ओलंपिक गोल्ड जीतने वाला भारतीय कौन है? जवाब – अभिनव बिंद्रा. सवाल – पहला ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले इंडियन का क्या नाम है? जवाब – रवि शंकर. सवाल – शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी है? जवाब – स्टेपीज़. ऐसा कौन सा देश है, जो आज तक कभी किसी का गुलाम नहीं रहा? क्या आप जानते है सूर्य की किरणों में कितने रंग होते हैं? 'आज सरदार पटेल की आत्मा संतुष्ट होगी..', 370 पर 'सुप्रीम' फैसले को लेकर क्या-क्या बोले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ?