जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं. सवाल: किस जीव का दिल उसके सिर में होता है? जवाब: समुद्री केकड़े का दिल उसके सिर में होता है. सवाल: वो कौन सी चीज है, जो जलती या डूबती नहीं है? जवाब: बर्फ ऐसी चीज है, जो जलती या डूबती नहीं है. सवाल: किस चीज की कोई परछाई नहीं होती है? जवाब: सड़क की कोई परछाई नहीं होती है. सवाल: सिगरेट को हिंदी में क्या कहा जाता है? जवाब: सिगरेट को हिंदी में धूम्रपान दंडिका कहा जाता है. सवाल: 'बे ऑफ बंगाल' किस स्टेट में है? जवाब: लिक्विड स्टेट सवाल: सोने की वो कौन सी चीज है, जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती? जवाब: चारपाई सवाल: पेंसिल को हिंदी में क्या कहते हैं? जवाब: पेंसिल को हिंदी में कूंची, लेखनी कहते हैं. क्या आप जानते है पिस्तौल का आविष्कार किसने किया था? क्या आप जानते है वो कौन सा जीव है, जो कभी नहीं मरता है? आज सीएम के शपथ ग्रहण वाले दिन छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 1 जवान शहीद, एक घायल