जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं. सवाल 1- किस देश के लोग सबसे कम अंडे खाते हैं? जवाब 1- मेक्सिको के लोग सबसे कम अंडे खाते हैं. सवाल 2- किस देश में फोटो क्लिक करना अपराध है? जवाब 2- तुर्कमेनिस्तान में फोटो क्लिक करना अपराध माना जाता है. सवाल 3- बिना आंख वाला जीव कौन सा है? जवाब 3- कैटफिश सवाल 4- वृद्ध गंगा कौन सी नदी है? जवाब 4- गोदावरी नदी को वृद्ध गंगा के नाम से जाना जाता है. सवाल 5- अंग्रेजों ने पहला कारखाना कहां खोला था? जवाब 5- गुजरात के सूरत में सवाल 6- टेबल टेनिस का आविष्कार किस देश ने किया था? जवाब 6- इंग्लैंड से टेबल टेनिस निकला. इस फल में कभी नहीं लगते कीड़े इजराइल और हमास के बीच गाज़ा में जमीनी जंग हुई तेज, जान बचाने को यहाँ-वहाँ भाग रहे लोग क्या आप जानते है किस स्थान पर भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी?