जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं. सवाल 1 - बताएं आखिर वो कौन सा पक्षी है, जो अपने आधे दिमाग को सुला कर रख सकता है? जवाब 1 - बता दें कि बत्तख वो पक्षी है, अपने आधे दिमाग को सुला कर रख सकता है सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि वर्तमान में भारत में कुल कितने राज्य हैं? जवाब 2 - दरअसल, वर्तमान में भारत में कुल 28 राज्य हैं. सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर "सूरज का देश" के नाम से किस देश को जाना जाता है? जवाब 4 - दरअसल, सूरज का देश के नाम से पूरे विश्व में जापान को जाना जाता है. सवाल 5 - बताएं भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है? जवाब 5 - बता दें कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश का राष्ट्रीय पशु भी बाघ (Tiger) है. सवाल 6 - बताएं आखिर वो कौन सा देश है, जिसे सांपों का देश कहा जाता है? जवाब 6 - दरअसल, ब्राजील (Brazil) ही वो देश है, जिसे सांपों का देश कहा जाता है. सवाल 7 - 100 रुपये के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी होती हैं? जवाब 7 - 100 रुपये के नोट पर हैं15 भाषाएं लिखी जाती हैं. फिलहाल लागू नहीं होगा हिट एंड रन का नया कानून, ट्रांसपोर्ट एसोसिशन ने वापस ली हड़ताल ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, कई शहरों में बंद हुए स्कूल 'थोड़ी शर्म करो पाकिस्तानियों...', आखिर क्यों सीमा हैदर के पति ने कही ये बात