ज्यादा कॉफी पीने से कौन सी बीमारी हो सकती है?

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

सवाल 1 - कौन सा फल खट्टा और मीठा होता है? जवाब 1 - तरबूज, खरबूजा, चीकू, अंगूर, सेब, पके आम आदि ऐसे फल हैं, जिनका स्वाद मीठा होता है, लेकिन नींबू, आंवला, संतरा, कच्चे आम आदि फलों का स्वाद खट्टा होता है.

सवाल 2 - ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बाद भी बाजार में नहीं बिकता है? जवाब 2 - मेहनत का फल ऐसा फल है जो मीठा होने के बाद भी बाजार में नहीं बिकता है.

सवाल 3 - कौन सा फल है जिसमें पापा का नाम आता है? जवाब 3 - पपीता एक फल है जिसमें पापा का नाम आता है. पपीता का वैज्ञानिक नाम कॅरिका पपया (carica papaya) है.

सवाल 4 - सबसे मीठा फल कौन सा फल है? जवाब 4 - अंजीर सबसे मीठा फल है.

सवाल 5 - ऐसा कौन सा फल है जिसका छिलका नहीं होता? जवाब 5 - शहतूत एक ऐसा फल है जिसमें बीज और छिलका नहीं पाए जाते हैं.

सवाल 6 - आखिर ऐसा कौन सा फल है जो कच्चा हो तो मीठा और पकने पर कड़वा लगता है? जवाब 6 - अनानास ही वो एकमात्र ऐसा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है.

सवाल 7 - ज्यादा कॉफी पीने से कौन सी बीमारी हो सकती है? जवाब  7- ज्यादा कॉफी पीने से कैंसर होने का जोखिम रहता है. 

कांग्रेस सुप्रीमो मल्लिकार्जुन खड़गे भी पीएम पद की रेस में ? पार्टी सांसद शशि थरूर ने दिए संकेत

कौन सी नदी अपना मार्ग बनाने के लिए प्रसिद्ध है ?

दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान किस देश में आते हैं?

Related News