क्या आप जानते है मोनालिसा की पेंटिंग किसने बनाई है ?

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

1. सेलफोन का आविष्कार किस साल हुआ था ? 1908

2. सांड़ कौन सा रंग नहीं देख सकते ‌? लाल

3. हैशटैग (#) का टेक्निकल नाम क्या है ? ऑक्टोथोरपे

4. मोनालिसा की पेंटिंग किसने बनाई है ? लियोनार्डो द विंची

5. हाल ही में किसे फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर” से सम्मानित किया गया है? किरण नादर

6. किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद बराक ने देश के पास परमाणु हथियार की पुष्टि की है? इजराइल

7. ईरान ने 08 वर्ष में पहली बार किस देश में अपना राजदूत नियुक्त किया है? यूएई

8. किस राज की वुड् कार्विंग को GI टैग मिला है? लद्दाख

9. किस देश को संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के लिए निर्वाचित किया गया है? भारत

10. रोटी क्यों फूलती है ? कॉर्बन डाई ऑक्साइड के कारण

दुनिया का सबसे खूबसूरत पेड़ कौन सा है?

डूबते हुए सूरज का देश किसे कहा जाता है?

क्या 2024 चुनावों में भाजपा के साथ गठबंधन करेगी AIADMK ? पार्टी ने दे दिया जवाब

Related News