जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं. सवाल 1 – बताएं आखिर भारत की पहली महिला आईएएस ऑफिसर कौन थी? जवाब 1 – दरअसल, पहली महिला आईएएस ऑफिसर अन्ना राजम मल्होत्रा थीं। सवाल 2 – बताएं आखिर फोर्ट विलियम कॉलेज के संस्थापक कौन थे? जवाब 2- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोर्ट विलियम कॉलेज के संस्थापक लॉर्ड हेस्टिंग्स थे। सवाल 3 – बताएं जलियावाला बाग हत्याकांड के दौरान भारत का वायसराय कौन था? जवाब 3 – दरअसल, जलियावाला बाग हत्याकांड के दौरान भारत का वायसराय लॉर्ड चेम्सफॉर्ड था। सवाल 4 – भारत में कॉफी का उत्पादन सबसे ज्यादा किस राज्य में किया जाता है? जवाब 4 – बता दें कि भारत में कॉफी का उत्पादन सबसे ज्यादा कर्नाटक राज्य करता है। सवाल 5 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर हिंदू नेपोलियन के नाम से किसे जाना जाता है? जवाब 5 – हिंदू नेपोलियन के नाम से स्वामी विवेकानंद को जाना जाता है। सवाल 6 – बताएं आखिर नोबेल प्राइज देने की शुरुआत किस साल की गई थी? जवाब 6 – बता दें कि नोबेल प्राइज देने की शुरुआत साल 1901 में की गई थी। सवाल 7 – बताएं सबसे ज्यादा आयरन खाने की किस चीज में पाया जाता है? जवाब 7 – दरअसल, सबसे ज्यादा आयरन हरी सब्जियों में पाया जाता है। सवाल 8 – बताएं सुंदरबन नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है? जवाब 8 – बता दें कि सुंदरबन नेशनल पार्क पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित है। इंसान के दिमाग का वजन करीब कितने किलो होता है? दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक किससे आता है? भारत में कौन सी नदी धरती के नीचे बहती है?