पंजाब: बच्चों की खरीद-फरोख्त रैकेट का हुआ पर्दाफाश

होशियारपुर. पंजाब के होशियारपुर में नवजात बच्चो के खरीद फरोख्त का मामला सामने आया है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अपनी जानकारी में बताया है की भरवाईं रोड पर मोहल्ला भवानी नगर स्थित दीपक नर्सिंग होम की मालिक डा. अनु, उसके पति गुलशन गर्ग, पुत्र अमलोक राम व सरोज कुमारी तथा नीरज कुमार व एक एनआईआर महिला जिसका नाम नरिन्द्र कौर उर्फ नीना है. हमे इनके खिलाफ शिकायत मिली थी. पुलिस ने कहा की डॉ अनु उसके पति व नीरज तथा सरोज कुमारी यह सभी मिलकर गरीब माँ बाप से उनके नवजात बच्चो की खरीद फरोख्त करते थे. 

तथा पुलिस ने बताया की सरोज कुमारी ने नीरज के द्वारा एक बच्चा अनु व उनके पति से खरीदा था. तथा इसमें नरिंद्र कौर ने बच्चे के लिए 18 हजार रुपए देने की बात दोहराई थी. व इसके लिए दस हजार रुपए दे दिए थे. पुलिस ने इन सभी को हिरासत में ले लिया है. व अपनी आगे की कार्यवाही जारी रखे हुए है. 

Related News