इस सुपर बाइक की कीमत और स्पीड सुनकर चौंक जाएंगे आप

अपने बाइक्स को सड़कों पर फर्राटा भरते देखा है लेकिन अगर आपसे कहें कि एक बाइक ऐसी भी है जो भागती नहीं उड़ती है तो आप हैरान हो सकते हैं.

लेकिन ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वाकई ऐसी बाइक है और जब वो चलती है तो लोग दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं. 

Dodge Tomahawk दुनिया की सबसे पावरफुल सुपरबाइक है. 

इस सुपरबाइक की टॉप स्पीड 672 किलोमीटर प्रति घंटा है. 

वर्ल्ड में अब तक इससे ज्यादा स्पीड की सुपरबाइक नहीं बनी. Dodge Tomahawk बाइक को 14 साल पहले नॉन-स्ट्रीट लीगल कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया था. 

इस सुपरबाइक की कीमत 35 करोड़ से ज्यादा है.

Dodge Tomahawk सुपरबाइक को 2003 में नॉर्थ अमेरिका के इंटरनेशनल ऑटो शो में प्रदर्शित किया गया था. 

इसके डिजाइन और स्पीड ने लोगों को खासा आकर्षित किया था. इस बाइक में 10 लार्ज कैपेसिटी के इंजन लगे हैं. दुनियाभर में सिर्फ नौ ही लोगों ने Dodge Tomahawk सुपरबाइक को खरीदा है.

इस रेस्टोरेंट में इंसान नहीं बल्कि रोबोट्स बनाते हैं खाना

हुंडई की क्रॉसओवर सेगमेंट आई20 ऐक्टिव का फेसलिफ्ट मॉडल हुआ बेपर्दा

पोर्शे इंडिया का ये मॉडल सितंबर में आएगा

मारुति सुजुकी अर्टिगा LXI-LDi हुई पेश

Related News